डॉ.प्रवीण तोगड़िया की सनसनीखेज भेंट वार्ता
कभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और अब अलग
राजनितिक दल “हिन्दुस्थान निर्माण दल” के सुप्रीमो तथा केंसर सर्जन डॉ.प्रवीण तोगड़िया ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ.हरि देसाई से विशेष
भेंटवार्ता में कई सनसनीखेज रहस्योदघाटन किए. कभी वर्त्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
के हमसफ़र रहे डॉ.तोगड़िया से भेंटवार्ता के सम्पूर्ण अंश और अन्य सामग्री आप के लिए
प्रस्तुत हैं. भेंटवार्ता सुनकर अपने प्रतिभाव अवश्य लिखें.
२. डॉ.तोगड़िया कहते हैं कि “२००२ के विधानसभा के चुनाव में
गुजरात में मैंने १०८ जनसभाएं भाजपा को जिताने के लिए की, किन्तु २००४ में मेरा
मोदी से भरोसा उठ गया.” “थोड़ी आशा थी कि संघ ठीक कर लेगा किन्तु उसने भी मोह भंग
किया.” “मोदी का ना तो हिंदुत्व से कुछ लेना देना है, ना ही हिन्दू समाज से.” “नरेंद्र
मोदी ने गोधरा के बाद ३०० हिन्दू को पुलिस की गोली से मरवाया है.१००० हिन्दुओं को
जेल में डाला है और भाजपा की विधायक मायाबहन कोडनानी को आजीवन कारावास की सजा के
बाद नरेंद्र मोदी की सरकार उन्हें फांसी कराना चाहती थी तब मुझे रस्ते पर उतरना
पड़ा था.”
No comments:
Post a Comment