डॉ.प्रवीण तोगड़िया की सनसनीखेज भेंट वार्ता
कभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और अब अलग
राजनितिक दल “हिन्दुस्थान निर्माण दल” के सुप्रीमो तथा केंसर सर्जन डॉ.प्रवीण तोगड़िया ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ.हरि देसाई से विशेष
भेंटवार्ता में कई सनसनीखेज रहस्योदघाटन किए. कभी वर्त्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
के हमसफ़र रहे डॉ.तोगड़िया से भेंटवार्ता के सम्पूर्ण अंश और अन्य सामग्री आप के लिए
प्रस्तुत हैं. भेंटवार्ता सुनकर अपने प्रतिभाव अवश्य लिखें.
३. डॉ.प्रवीण तोगड़िया कहते हैं कि “नरेंद्र मोदी
तो भाषण देनेवाले कागज़ के शेर हैं. यह तो सत्ता के व्यापारी हैं.” “भाजपा के पास
ऐसा वाशिंग मशीन है जिससे कि दाउद इब्राहीम भी देशभक्त और डॉ.तोगड़िया गद्दार हो जाएगा.” “भारत के चीनी उत्पादकों को वाजिब
दाम नहीं देनेवाले मोदी पाकिस्तान से चीनी इम्पोर्ट करे हैं.”
No comments:
Post a Comment